सोमवार, 13 जून 2016

Kitchen Clean Tips | किचन क्लीन टिप्स

Advertisements

किचन  क्लीन  टिप्स 




खाना बनाने से पहले स्नान करें और उसके बाद ही रसोई से जुड़े काम करें |

खाना बनाने के तुरंत बाद अगर आप उसे परोस नहीं पाती है तो उसे भली भांति ढककर रखें |

एक ही बर्तन का प्रयोग बार - बार नहीं करना चाहीये |

ट्यूबलाइट या CFL के पास प्याज की एक दो गांठे लटका दें इस से चींटिया दूर ही रहती है |

किचन में काम आने वाले औजार जैसे चाकू आदि को खाना बनाने से पहले भी साफ़ करे और उसके बाद भी उन्हें धोकर ही रखें |
गरम पानी में बर्तन साफ करने वाला पाउडर मिलाकर, चिकने बर्तन भी आसानी से साफ हो जाते है |

किचन मे कीड़े, कॉकरोच हो गए हे तो लॉन्ग जलाकर धुँआ देने से फर्क पड़ेगा |

किचन की नाली में कचरा फ़स गया है तो उबला पानी डालने से फर्क पड़ेगा

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments